Vivo V60 लॉन्च : Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले, ZEISS कैमरा

Vivo ने आज भारत में नया स्मार्टफोन Vivo V60 लॉन्च कर दिया है।


 

Vivo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Vivo V60 लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर पर काम करता है. हैंडसेट 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आएगा |

फोन में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है. इसे 4 एंड्रॉयड अपडेट्स और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे.

ये V-सीरीज का पहला डिवाइस होगा, जिसे कंपनी 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी. ब्रांड ने स्मार्टफोन में कई AI फीचर्स को भी शामिल किया है, जिसमें सर्किल टू सर्च, लाइव कॉल ट्रांसलेशन, ट्रांस्क्रिप्ट असिस्ट और Erase 2.0 मिलेंगे. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

कैमरा सेटअप की बात करें तो V60 के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल ZEISS प्राइमरी कैमरा, f/2.65 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल ZEISS सुपर टेलीफोटो कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का ZEISS अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल ZEISS फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और आईआर ब्लास्टर शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो मिस्ट ग्रे की लंबाई 16.353 सेमी, चौड़ाई 7.696 सेमी, मोटाई 0.753 सेमी, वजन 192 ग्राम है, वहीं ऑस्पिशियस गोल्ड की लंबाई 16.353 सेमी, चौड़ाई 7.696 सेमी, मोटाई 0.765 सेमी, वजन 200 ग्राम और मूनलाइट ब्लू की लंबाई 16.353 सेमी, चौड़ाई 7.696 सेमी, मोटाई 0.775 सेमी और वजन 201 ग्राम है।

डिस्प्ले

वीवो वी60 को 2392 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की 2K डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन है जो एमोलड पैनल पर बनी है। इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5000nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है। यह विवो 5जी फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और इसकी प्रोटेक्शन के लिए डायमंड शील्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जो पिछली जेनरेशन से 37% ज्यादा ड्रॉप-रेसिस्टेंट है।

वीवो वी50 5जी फोन 2392 × 1080 ​पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह अल्ट्रा स्लीम क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन है जो एमोलेड पैनल पर बनाई गई है। फोन डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही 4500nits ब्राइटनेस और 387PPI आउटपुट प्रदान करती है। इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक मिलती है और फोन को Diamond Shield Glass से प्रोटेक्ट किया गया है।

परफॉर्मेंस

Vivo V60 5G फोन एंड्रॉयड 15 पर लाया गया है जो Funtouch OS 15 पर काम करता हैप्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz से लेकर 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता हैवीवो का कहना है कि यह स्मार्टफोन 5 साल तक स्मूथ लैगफ्री यूजर एक्सपीरियंस देने की क्षमता रखता है

Vivo V50 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित Funtouch OS 15 के साथ मिलकर काम करता हैकंपनी का कहना है कि यह मोबाइल 60 महीने का स्मूथ एक्सपीरियंस प्रदान करने में सक्षम हैवहीं प्रोसेसिंग के लिए इस 5जी मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स ?

Vivo V60 में 6.77-inch का FHD+ क्वाड कर्ल्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 5000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए डायमंड शिल्ड ग्लास दिया गया है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आता है.

इसमें आपको 8GB, 12GB और 16GB RAM का विकल्प मिलता है. फोन में 512GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलेगा. स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 दिया गया है. फोन में 50MP + 8MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.

फ्रंट में भी कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. डिवाइस USB Type-C पोर्ट के साथ आता है. इसमें 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. हैंडसेट IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है.

Vivo V60 में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन 2392 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स ग्लोबल ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। कंपनी 4 एंड्रॉयड अपग्रेड और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है। इस फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। V60 में 6500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90वॉट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68/IP69 रेटिंग से लैस है। इस फोन में 8GB, 12GB और 16GB रैम और 128GB, 256GB और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Read More : गूगल पिक्सेल 10 प्रो: आपके लिए सबसे अच्छा स्मार्टफोन

मेमोर

वीवो वी60 और वी50 दोनों ही स्मार्टफोन LPDDR4X RAM और UFS 2.2 Storage टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं। 40 हजार रुपये तक की रेंज में जाकर यह रैम और रोम देना यही नहीं कहा जाएगा। V50 के साथ नए Vivo V60 में तो कम से कम LPDDR5X RAM और UFS 3.1 दी जानी चाहिए थी। यहां पर कंपनी वी60 को एक असली अपग्रेडेड फोन के तौर पर पेश कर सकती थी, लेकिन अब यूजर्स को निराशा ही हाथ लगेगी।

दोनों फोन के बेसवेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। वीवो वी50 का टॉप वेरिएंट जहां 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं वीवो वी60 के टॉप वेरिएंट में 16जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज दी गई है।

Vivo V60 में कैमरा कैसा है?

Vivo V60 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल ZEISS प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल ZEISS सुपर टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल ZEISS कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल ZEISS फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo V60 की बैटरी कैसी है?

वीवो वी60 5जी फोन को कंपनी ने 6,500एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया है। वहीं वीवो वी50 5जी फोन 6,000एमएएच बैटरी पर लाया गया था। जिस वक्त वी50 लॉन्च हुआ था, उस वक्त 6,000एमएएच को वाकई में बड़ा माना जाता था। लेकिन अब इन दिनों 7,000एमएएच तक की बैटरी वाले फोन कम कीमत पर आ रहे हैं। ऐसे में वीवो वी60 की 6,500एमएएच बैटरी बहुत ज्यादा हैरान नहीं करती है। वहीं ये दोनों स्मार्टफोन 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करते हैं। Vivo V60 में इसे बढ़ा दिया जाता तो बेहतर होता। इन दोनों का बैटरी बेंचमार्क और टेस्ट रिजल्ट आप आगे देख सकते हैं

Vivo V60 में कौन सा प्रोसेसर है?

Vivo V60 में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है।

कितनी है कीमत?

Vivo V60 चार कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की 40,999 रुपये और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की 45,999 रुपये है. इसे आप 19 अगस्त से Flipkart और Amazon से खरीद सकते हैं.

किसे खरीदें

दोनों वीवो स्मार्टफोंस का स्क्रीन साइज एक समान है। नए वी60 में निट्स ब्राइटनेस पुराने वी50 से कुछ अधिक मिल जाती है लेकिन इसे कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं कहा जाएगा। वीवो की ‘वीसीरीज अपने कैमरा के लिए पहचानी जाती है। नए वी60 5जी फोन में कंपनी ने लेंस के मामले में बहुत बड़े बदलाव तो नहीं किए हैं लेकिन AI फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन आर्कषक और एडवांस फोटोग्राफी कर सकता है।

Vivo V50 में जो ​मोबाइल चिपसेट दिया गया था। उसकी नेक्स्ट और एडवांस जेनरेशन पर Vivo V60 5G फोन लाया गया है। माना जा सकता है कि जो खामियां वीवो वी50 के प्रोसेसर में आई थी, वो वी60 में नहीं मिलेगी। वीवो वी60 का प्रोसेसर वी50 से अधिक फास्ट रन कर सकता है। अगर आप उन लोगों में से हैं जो हमेशा लेटेस्ट मॉडल ही चलाना चाहते हैं तो वीवो वी60 खरीद लीजिए। वहीं अगर दिखावे का शौक नहीं रखते हैं तो वीवो वी50 5जी फोन वी60 से बहुत ज्यादा पिछड़ा नहीं है।

मोबाइल गेमिंग दोनों में ही की जा सकती है और दोनों ही औसत से बेेहतर परफॉर्म कर सकते हैं। कैमरा लेंस बेशक वी60 में एक अधिक ​लगा दिया गया है लेकिन दोनों ही स्मार्टफोन एक समान Smart AI फॉलो करते हैं। ऐसे में फोटोग्राफी रिजल्ट भी बहुत ज्यादा अलग नहीं आएंगे। अभी खबर लिखे जाते वक्त कंपनी वेबसाइट पर Vivo V50 का 8GB RAM + 256GB Memory वेरिएंट 34,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। यह V60 से 4,000 रुपये सस्ता है। पैसे बचाकर 6 महीने पुराना मॉडल लेना घाटे का सौदा नहीं है।


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म